Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshलीक हुई Poco के नए स्मार्टफोन की कीमत, 12 मई को हो...

लीक हुई Poco के नए स्मार्टफोन की कीमत, 12 मई को हो सकता है लॉन्च – Poco f2 pro price and color options leaked of launch ttec

Poco F2 Pro को हाल ही में Gearbest पर देखा गया था. अब इसके लिए ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है. Poco के इस नए स्मार्टफोन को 12 मई को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने स्पेन में एक इवेंट शेड्यूल किया है, जहां कंपनी इस नए डिवाइस को लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने इनवाइट भेजा है. गौर करने वाली बात ये है कि मिली जानकारी के मुताबिक ये पोको का अब तक का सबसे महंगा फोन होगा. कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि इसे भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा. अब लॉन्च से पहले इसकी कीमत भी लीक हो गई है.

लॉन्च से पहले जो जानकारियां हासिल हुईं हैं, उससे ये पता चलता है कि Poco F2 Pro, Redmi K30 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा. Redmi K30 Pro को केवल चीनी बाजार तक ही सीमित रखा गया था. हालांकि, Poco F2 Pro ग्लोबल डिवाइस हो सकता है. 91मोबाइल्स ने सोर्सेज के हवाले से ये जानकारी दी है कि Poco F2 Pro की कीमत €570 (लगभग 46,900 रुपये) होगी. ये कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की होगी. फिलहाल डिवाइस के बाकी वेरिएंट्स की जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: E-Conclave: लॉकडाउन में इस ऑनलाइन बिजनेस को मिला बूस्ट

एक पुराने लीक में दावा किया गया था कि Poco F2 Pro के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत €649 (लगभग 53,300 रुपये) होगी. इसी लीक में ये भी दावा किया गया था कि 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत €749 (लगभग 61,530 रुपये) तक होगी. हालांकि, ये कीमतें पुर्तगाली बाजार के लिए बताई गईं हैं.

91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Poco F2 Pro चार कलर वेरिएंट- वाइट, पर्पल, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. चीन की बात करें तो वहां Redmi K30 Pro की बिक्री RMB 2,999 (लगभग 32,150 रुपये) में की जाती है. इन सबके अलावा चर्चा ये भी है कि भारत में पोको की तरफ से दो डिवाइसेज Poco F2 और Poco M2 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100