Monday, February 24, 2025
HomestatesChhattisgarhलॉकडाउन के बीच हरे सोने की खरीदी शुरू, मास्क और सैनिटाइजर का...

लॉकडाउन के बीच हरे सोने की खरीदी शुरू, मास्क और सैनिटाइजर का हो रहा इस्तेमाल, purchase of green gold in mild of lock down mask and sanitizer also used | sukma – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच 'हरे सोने' की खरीदी शुरू, मास्क और सैनिटाइजर का हो रहा इस्तेमाल

सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

हालांकि जिले के 48 लाट में से मात्र 5 लाट की ही निविदा हुई है. बाकी जगहों पर विभागीय खरीदी होगी. इनमें से कुछ जगहों पर खरीदी शुरू हो गई है.

सुकमा. कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते लॉकडाउन (Lock Down) चल रहा है. पिछले कई दिनों से आदिवासियों को चिंता हो रही थी कि इस बार तेंदूपत्ता की खरीदी सही समय पर होगी या नहीं. लेकिन इस बार भी सही समय पर तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू हो चुकी है. हालांकि जिले के 48 लाट में से मात्र 5 लाट की ही निविदा हुई है. बाकी जगहों पर विभागीय खरीदी होगी. इनमें से कुछ जगहों पर खरीदी शुरू हो गई है.

बस्तर का हरा सोना कहलाने वाला तेंदूपत्ता आदिवासियों के आय का प्रमुख स्त्रोत है. लेकिन लगातार लॉकडाउन बढ़ने से तेंदूपत्ता  खरीदी को लेकर संयश बरकरार था. लेकिन अब तेंदूपत्ता खरीदी शुरू हो चुकी है. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर वन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है और कुछ जगहों पर खरीदी शुरू भी हो चुकी है.

मात्र 5 लाट की हुई निविदा

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 48 लाट में से मात्र 5 लाट की निविदा हुई है जिसे ठेकेदारों ने खरीदी का अधिकार लिया है. इसमें मिसीगुड़ा, बोड़केल, एर्राबोर 1 और एर्राबोर 2 शामिल है. बाकी 43 लाट की खरीदी वन विभाग कर रहा है, जिसमें से मुरतोंड़ा, पुसपाल और गुमा समितियों की खरीदी शुरू हो चुकी है. इस साल 90400 मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है. प्रति मानक बोरा 4000 रूरए से खरीदा जा रहा है.

मास्क और सैनिटाइजर कर रहे कर्मचारी उपयोग

न्यूज18 से चर्चा में टीआर मरई एसडीओ वन विभाग ने बताया कि तेंदूपत्ता खरीदी भी करना अनिर्वाय है और कोरोना वायरस से सावधानी भी बरतनी आवश्यक है. इसलिए वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी केन्द्र पर मास्क लगाकर खरीदा जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों को भी बगैर मास्क लगाऐं आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. खरीदी कर रहे लोग और ग्रामीणों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना से बचते हुए तेंदूपत्ता खरीदी की जाए.

मंत्री कवासी लखमा ने कही ये बात

न्यूज 18 से चर्चा करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि तेंदूपत्ता आदिवासियों के आय का मुख्य स्त्रोत्र है, इसलिए इस बार ठेकेदार के द्वारा निविदा नहीं ली गई तो शासन खुद खरीद रही हैं. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तेंदूपत्ता खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए  हैं.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुकमा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 8:38 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k