- मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया
- अब बनाए जाएंगे रेड, ग्रीन, ऑरेंज, बफर और कंटेनमेंट जोन
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन 4.0 को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस बार कोरोना वायरस को लेकर देश में 5 जोन बनाने का फैसला लिया गया है. इनमें रेड जोन, ग्रीन और ऑरेंज जोन के अलावा बफर जोन और कंटेनमेंट जोन शामिल हैं. रेड जोन, ग्रीन और ऑरेंज जोन को लेकर फैसला राज्य सरकारें लेंगी.
अभी तक कोरोना वायरस को लेकर देश में सिर्फ तीन जोन बनाए गए थे, जिनमें रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन शामिल हैं. बफर जोन को लेकर नियम अभी साफ होना बाकी है, लेकिन कंटेनमेंट जोन को लेकर गृह मंत्रालय की गाइडलाइन बिल्कुल साफ है. कंटेनमेंट जोन में केवल अनिवार्य सेवाएं मिलेंगी. कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर सख्त पाबंदी होगी.कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच होगी.
रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन का फैसला राज्य सरकार करेगी, जबकि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का फैसला जिला प्रशासन करेगा. कंटेंनमेंट और बफर जोन में गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए दिशा निर्देश का पालन करना होगा. वहीं, ग्रीन जोन में वो जिले आएंगे, जहां कोरोना वायरस के एक भी मामले नहीं होंगे. जबकि रेड जोन में वो इलाके आएंगे, जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार दो गुना तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन 4.0 के दौरान सरकार जरूरी सतर्कता बरते हुए कारोबार को शुरू करने पर फोकस कर रही है. रविवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में इसकी जानकारी दी गई. इसके मुताबिक लॉकडाउन 4.0 के दौरान मेट्रो और प्लेन के संचालन की इजाजत नहीं दी गई है. लिहाजा अब 31 मई तक मेट्रो के चलाने और घरेलू व विदेशी यात्री उड़ानों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. हालांकि घरेलू मेडिकल सेवाओं, घरेलू एयर एंबुलेंस और सुरक्षा व्यवस्था के लिए उड़ानों की इजाजत होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
लॉकडाउन 4.0 के दौरान स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर और बार पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि स्कूल और कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने की इजाजत होगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मोदी सरकार ने जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. हिंदुस्तान में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. सोमवार से लॉकडाउन 4.0 शुरू होगा, जो 31 मई तक चलेगा. भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
अब तक हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के 90 हजार 926 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 871 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उधर, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 46 लाख 56 हजार 650 से ज्यादा पहुंच चुका है, जिनमें से 3 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.