Saturday, December 28, 2024
HomestatesChhattisgarhलॉकडान में सड़क पर निकले CM भूपेश बघेल, पूछी सब्जियों की कीमत...

लॉकडान में सड़क पर निकले CM भूपेश बघेल, पूछी सब्जियों की कीमत CM Bhupesh Baghel goes out on the road in Lockdan, asking for the price of vegetables | raipur – News in Hindi

लॉकडान में सड़क पर निकले CM भूपेश बघेल, पूछी सब्जियों की कीमत

सब्जी की जानकारी लेते सीएम भूपेश बघेल.

देशभर में लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजधानी रायपुर की सड़कों पर उतरे, बाजारों का जायजा लिया.

रायपुर. देशभर में लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजधानी रायपुर की सड़कों पर उतरे, बाजारों का जायजा लिया. सीएम भूपेश बघेल ने रावण भाटा स्थित नए बस स्टैंड का जायाजा ​लिया. इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं से भी बातचीत की. इंडोर स्टेडियम और आउटडोर स्टेडियम भी सीएम बघेल गए. बाजारों में सीएम भूपेश बघेल ने सब्जियों और राजश की कीमत भी जानी. सीएम के साथ अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सरकार पूरा प्रयास कर रही है, मुश्किल होता है घरों में रहना, लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी से निवेदन है कि अपने घरों में रहें. बाहर से जो लोग लगातार फोन कर रहे हैं, उनसे भी अपील करता हूं, वे वहीं पर रहें. सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है. सीएम बघेल ने आज लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न एवं सब्जियों की उचित मूल्य में उपलब्धता का जायजा लेने स्वयं राजधानी रायपुर की सड़कों पर निकले थे.

गुटखा सप्लाई करते गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच उन लोगों की स्थिति बेहद खराब है, जो नशे के आदि हैं. खास तौर पर वो लोग जो गुटखा खाते हैं. ऐसे में इन्हें बेचने वाले शातिर तरीके भी निकाल रहे हैं. सब्जियों या राशन का सामान जैसे झोले में जर्दा भरकर ले जाने की कोशिश लोग कर रहे हैं. रायपुर के जयस्तंभ चौक में एक व्यक्ति सेवाराम साहू पुलिस को इसी तरह चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने जब इस व्यक्ति का राशन बैग शक के आधार पर पूरा चेक किया तो उसमें जर्दा और तम्बाखू के बड़े पाउच निकले.ये भी पढ़ें:
क्या आसान है घर में रहना: कहानी उन महिलाओं की, जो वर्षों से गुजार रहीं ‘लॉकडाउन’ में जिंदगी

COVID-19: लॉकडाउन में मर्दों के बाहर जाने से तंग महिलाओं ने गांव में कर दी नाकाबंदी, शिफ्ट में ​कर रहीं ड्यूटी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: March 30, 2020, 5:35 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100