सब्जी की जानकारी लेते सीएम भूपेश बघेल.
देशभर में लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजधानी रायपुर की सड़कों पर उतरे, बाजारों का जायजा लिया.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सरकार पूरा प्रयास कर रही है, मुश्किल होता है घरों में रहना, लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. सभी से निवेदन है कि अपने घरों में रहें. बाहर से जो लोग लगातार फोन कर रहे हैं, उनसे भी अपील करता हूं, वे वहीं पर रहें. सरकार हर तरह का प्रयास कर रही है. सीएम बघेल ने आज लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न एवं सब्जियों की उचित मूल्य में उपलब्धता का जायजा लेने स्वयं राजधानी रायपुर की सड़कों पर निकले थे.
गुटखा सप्लाई करते गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच उन लोगों की स्थिति बेहद खराब है, जो नशे के आदि हैं. खास तौर पर वो लोग जो गुटखा खाते हैं. ऐसे में इन्हें बेचने वाले शातिर तरीके भी निकाल रहे हैं. सब्जियों या राशन का सामान जैसे झोले में जर्दा भरकर ले जाने की कोशिश लोग कर रहे हैं. रायपुर के जयस्तंभ चौक में एक व्यक्ति सेवाराम साहू पुलिस को इसी तरह चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने जब इस व्यक्ति का राशन बैग शक के आधार पर पूरा चेक किया तो उसमें जर्दा और तम्बाखू के बड़े पाउच निकले.ये भी पढ़ें:
क्या आसान है घर में रहना: कहानी उन महिलाओं की, जो वर्षों से गुजार रहीं ‘लॉकडाउन’ में जिंदगी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: March 30, 2020, 5:35 PM IST