Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedवोडाफोन-आइडिया के बाद अब जीयो देगा अपने कस्टमर्स को झटका, बढ़ने वाले...

वोडाफोन-आइडिया के बाद अब जीयो देगा अपने कस्टमर्स को झटका, बढ़ने वाले है टैरिफ चार्ज:

नई दिल्ली: एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब जीयो अपने अपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल जीयो जल्द ही अपने कॉल दरों में वृद्धि करने की तैयारी कर रही है। इस बात का खुलासा कंपनी रिलायंस ने किया है। कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि जल्द की कंपनी कॉल दरों में बढ़ोतरी करने वाली है। बता दें कुछ दिन पहले ही कंपनी ने सरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी वाउचर लॉन्च किए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी ने टेलिकॉम मार्केट में लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए यह फैसला लिया है। मंगलवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि दूरसंचार नियामक ट्राई दूरसंचार शुल्क में संशोधन के लिए परामर्श प्रक्रिया शुरू कर सकता है। दूसरे ऑपरेटरों की तरह, हम भी सरकार के साथ काम करते हैं और भारतीय उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए उद्योग को मजबूत करने के लिए नियमों का पालन करेंगे। अगले कुछ हफ्तों में हम उचित तरीके से टैरिफ प्लान के चार्ज बढ़ाएंगे, ताकि डेटा की खपत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह अपने टेरिफ प्लान में कितना बढ़ातरी करेगी। ज्ञात हो कि वोडाफोन- आइडिया ने भी बीते दिनों अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था। ये कंपनी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में एक दिसंबर से इजाफा करने का तय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100