रीवा शहर में देर रात शहर में घूम रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई यह हादसा देर रात विश्विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदाबाग की बताई जा रही है। युवक शराब के नशे में था और वो बीच सड़क में घूम रहा था उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन वाहन से निकली और उसने युवक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वाहन सहित चालक की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट: हितेंद्रनाथ शर्मा, विश्विद्यालय थाना प्रभारी