पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से जुड़ा है. जिले के तुमला थाना क्षेत्र में शराब के नशे में पिता-पुत्र के विवाद में पिता की जान चली गयी.
जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुमला थाने के सरईटोला क्षेत्र में कुछ दिन पहले आंधी तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई थी. ओलावृष्टि की वजह से कई घरों की छप्परो को नुकसान हुआ था. इसी प्राकृतिक आपदा में मृतक रामनंदन यादव के घर की छप्पर भी पूरी तरह से बर्बाद हो गयी थी, जिसे सुधारने का काम जारी था. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की रात को पिता पुत्र दोनो शराब के नशे में थे. इसी दौरान दोनों में घर की छप्पर बनवाने को लेकर खर्च हो रहे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ.
कुल्हाड़ी से वार
तुमला पुलिस थाना के प्रभारी डीआर चौहान ने बताया कि विवाद के दौरान पिता ने कुल्हाड़ी पकड़कर उसकी लकड़ी से अपने बेटे लोचम यादव की पिटाई शुरू कर दी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी पुत्र ने पिता से कुल्हाड़ी छीना और धारदार कुल्हाड़ी से पिता की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि 4 मई को छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. शराब के नशे में एक युवक पहले तो खूब हंगाम किया. इसपर उसकी मां द्वारा विरोध जताया गया तो उसने डंडा से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.ये भी पढ़ें:
कोरोना से जंग के बीच पीलिया ने बढ़ाई चिंता, रायपुर में 700 से ज्यादा मरीज
शिकारियों को पकड़ने गई वन विभाग की टीम पर हमला, खतरे में अचानकमार के टाइगर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जशपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 7:43 AM IST