Friday, November 8, 2024
HomeUncategorizedशहनाज हुसैन से जानें टीएनज में मुहांसे दूर करने के टिप्‍स -...

शहनाज हुसैन से जानें टीएनज में मुहांसे दूर करने के टिप्‍स – shahnaz husain tips for acne in teenage in hindi

टीएनज की उम्र में चेहरे पर सबसे ज्‍यादा मुहांसे निकलते हैं। यहां हम आपको ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन की तरफ से बताए गए मुहांसे कंट्रोल करने के टिप्‍स के बारे में बता रहे हैं।

Edited By Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

आमतौर पर तैलीय त्‍वचा पर मुहांसे ज्‍यादा होते हैं और ये समस्‍या सबसे ज्‍यादा टीएनज उम्र में आती है क्‍योंकि इस दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं जिससे तैलीय ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन से जानिए कि टीएनज लड़कियों को एक्‍ने होने पर किस तरह अपनी त्‍वचा की देखभाल करनी चाहिए।

क्‍लीजिंग और स्किन केयर

अगर आप भी टीएनज उम्र में हैं और आपके चेहरे पर भी मुहांसे या एक्‍ने हो रहे हैं तो आप सही उत्‍पादों की मदद से रोज क्‍लीजिंग और स्किन केयर से अपनी त्‍वचा को इस समस्‍या से दूर कर सकती हैं। स्किन के रोमछिद्रों में कभी-भी तेल नहीं होना चाहिए।

अगर आपकी स्किन तैलीय है तो आपको क्‍लींजिंग के बाद एस्ट्रिंजेंट स्किन टॉनिक का इस्‍तेमाल करना चाहिए। कुछ प्राकृतिक चीजें जैसे कि खीरा भी एस्ट्रिंजेंट के तौर पर काम करता है।

त्वचा पर प्रदूषण का प्रहार

  • त्वचा पर प्रदूषण का प्रहार

    वातावरण में जहरीला धुआं, धुंध और रासायनिक प्रदूषण जहां सांस, फेफड़ों और दिल की बीमारियों का मुख्य कारण माना जाता है वहीं दूसरी ओर हवा में फैले प्रदूषण की वजह से हवा में नमी की कमी हो जाती है। इससे त्वचा रूखी-सूखी होनी शुरू हो जाती है। इससे फोडे़, फुंसी, चकत्ते, काले दाग-धब्बे, झुर्रियां आनी शुरू हो जाती है। इनसे निपटने के लिए सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन दे रहीं हैं टिप्स…

  • समय से पहले दिखने न लगें बूढ़े

    उनके अनुसार शरीर के बाकी हिस्सों की बजाय त्वचा पर वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण सबसे पहले त्वचा के बाहरी स्तर पर प्रहार करता है, जिससे त्वचा पर प्रदूषण के विषैले तत्व जम जाते हैं। त्वचा में खुजली और एलर्जी पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘पटाखों, औद्योगिक ईकाइयों के रासायनिक प्रदूषण से वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी आती है, जिससे त्वचा का लचीलापन खत्म हो जाता है और ऐलर्जी, गंजापन, और अन्य त्वचा रोग उभर आते हैं। इससे आप समय से पहले ही बूढ़े और थके हुए दिखना शुरू हो जाते हैं।’’

  • क्लींजिंग क्रीम और जेल का प्रयोग

    शहनाज ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग, विशेषकर महिलाओं को प्रदूषण के प्रभाव से बचने के उपाय करने चाहिए। प्रदूषण की वजह से त्वचा पर जमी मैल, गंदगी और प्रदूषक तत्वों की त्वचा से नियमित सफाई जरूरी है। शुष्क त्वचा के मामले में क्लींजिंग क्रीम या जेल का प्रयोग कीजिए। ऑइली त्वचा के मामले में क्लीजिंग मिल्क या फेस वाश का उपयोग कीजिए। ऑइली त्वचा में क्लीजिंग के बाद फेशियल स्क्रब का प्रयोग कीजिए। उन्होंने कहा कि क्लींजर खरीदते समय चंदन, नीम, तुलसी, ऐलोवेरा, नीलगिरी, पुदीना जैसे तत्वों वाले क्लींजर खरीदने को प्राथमिकता दें। इन क्लीजरों में जहरीले तत्वों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता होती है। इसकी वजह से त्वचा की मैल और गंदगी को साफ करने और फोड़े-फुंसियों के उपचार में मदद मिलती है।

  • चेहरे पर आएगी चमक

    ऐलोवेरा असरदार मॉइश्चराइजर और ऐंटी ऑक्सीडेंट माना जाता है। खुबानी, गुठली तेल, गाजर बीज आदि पोषक तत्वों वाले क्लींजर त्वचा में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करते हैं। यदि आपकी त्वचा कील, मुहांसे, फुंसी आदि से ग्रसित रहती है तो आपको उन विशेष क्रीम का उपयोग करना चाहिए, जो त्वचा से तैलीय पदार्थों को कम करती हैं। शहनाज ने कहा कि त्वचा को धोने के बाद उसमें ताजगी और निखार के लिए त्वचा को गुलाबजल से धोइए। कॉटन बॉल्स को ठंडे गुलाबजल में डुबोइए और इससे त्वचा को टोन कीजिए। इससे त्वचा के रक्त संचार में बढ़ता है और चमक आती है।

  • चंदन क्रीम का इस्तेमाल

    ग्रीन टी भी स्किन टोनर का काम करती है। यदि चेहरे पर फोडे़, फुंसियां आदि हों, तो चंदन पेस्ट में गुलाबजल मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने के आधे घंटे बाद धो लीजिए। शहनाज के अनुसार, त्वचा पर प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए ‘कवर क्रीम’ भी अच्छी है। चंदन क्रीम त्वचा को प्रदूषण से बचाने में काफी प्रभावी मानी जाती है। यह चेहरे पर प्रोटेक्टिव कवर बना देती है और ठंडक देती करती है। यह त्वचा में नमी बनाए रखने की क्षमता को बढ़ाती है और सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है।

  • बालों की केयर

    यदि आप प्रदूषण भरे वातावरण में लंबी यात्रा करते हैं तो आपके बाल सूखे और बेजान हो सकते है। बालों में ताजगी बनाए रखने के लिए बालों को नियमित रूप से ताजे पानी से धोना चाहिए ताकि स्कैल्प पर जमे प्रदूषक तत्वों और मैल को साफ किया जा सके। शहनाज हुसैन के अनुसार, बालों में शैंपू, सीरम और कंडीशनर लगाने से बालों का सामान्य संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। आमला मेहंदी, ब्राह्मी त्रिफला आदि तत्वों से पोषित शैंपू से बालों को ताजगी और पौष्टिकता मिलती है। बालों में ताजगी लाने के लिए एक चम्मच शहद, सिरका और एक अंडे का मिश्रण बनाकर इसे स्कैल्प पर लगा लें। आधा घंटे बाद बालों को ताजे, साफ पानी से धो लीजिए। शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके इसे बालों पर लगाकर हॉट थैरपी दीजिए। तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर पानी को निचोड़ने के बाद तौलिए को बालों में पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लीजिए और इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए। इससे बालों और स्कैल्प में तेल को सोखने में मदद मिलेगी। बालों में रात को सोते समय तेल की मालिश कीजिए और रात भर बालों में तेल लगा रहने दीजिए। सुबह ताजे साफ पानी से बालों को धो लीजिए।

  • आंखों में जलन?

    प्रदूषण और गंदगी की वजह से आंखों में जलन होची है। इस दौरान आंखों को ताजे, साफ पानी से धोना चाहिए। आंखों को ठंडक और ताजगी देने के लिए कॉटन बॉल्स को ठंडे गुलाब जल में भिगोकर आंखों पर आईपैड की तरह रखकर 15 मिनट तक आराम से लेट जाइए। इससे आंखों की थकान मिटेगी और आंखों में चमक आएगी।

खीरे का रस

खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। आप खीरे के रस में गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले क्‍लीजिंग करना भी जरूरी है। एक्‍ने के लिए बाजार में मेडिकेटिड क्‍लींजर मौजूद हैं। ऑयली क्रीम और मॉइस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल न करें।

पिंपल पर चंदन का पेस्‍ट लगाने से भी फायदा होता है। अगर स्किन रैश हो गया है तो चंदन के पेस्‍ट में थोड़ा-साथ गुलाब जल डालकर उसे पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

नीम की पत्तियां

टीनएज में मुहांसों से छुटकारा पाने का ये सबसे असरकारी तरीका माना जाता है। धीमी आंच पर एक या दो गिलास पानी में कुछ नीम की पत्तियां उबालें। पानी के ठंडा होने पर उसे छानकर पी लें। इसके अलावा आप रोज नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर भी लगा सकते हैं और फिर 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

यह भी पढें : अगर स्किन पर दिखें ये 5 प्रॉब्लम्स तो हो जाएं सावधान

अन्‍यटिप्‍‍‍स

  • मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक के सूखने पर चेहरा धो लें। ये स्किन से तेल को कम करता है और त्‍वचा को साफ करता है।
  • मुंहासे होने पर आपको अपनी डायट का भी ख्‍याल रखना चाहिए। ताजे फल खाएं, सलाद, स्‍प्राउट्स, साबुत अनाज, दही, ताजे फलों का रस, सूप, छाछ और लस्‍सी लें।
  • 6 से 8 गिलास रोज पानी पीएं। सुबह उठकर खाली पेट एक गिलास पानी में नींबू का रस डालकर पीएं। रोज व्‍यायाम करें और तनाव को कम करने के लिए ब्रीदिंग एक्‍सररसाइज करें।
Web Title shahnaz husain tips for acne in teenage in hindi(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100