टीएनज की उम्र में चेहरे पर सबसे ज्यादा मुहांसे निकलते हैं। यहां हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन की तरफ से बताए गए मुहांसे कंट्रोल करने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
Edited By Parul Rohatagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
आमतौर पर तैलीय त्वचा पर मुहांसे ज्यादा होते हैं और ये समस्या सबसे ज्यादा टीएनज उम्र में आती है क्योंकि इस दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं जिससे तैलीय ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानिए कि टीएनज लड़कियों को एक्ने होने पर किस तरह अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।
क्लीजिंग और स्किन केयर
अगर आप भी टीएनज उम्र में हैं और आपके चेहरे पर भी मुहांसे या एक्ने हो रहे हैं तो आप सही उत्पादों की मदद से रोज क्लीजिंग और स्किन केयर से अपनी त्वचा को इस समस्या से दूर कर सकती हैं। स्किन के रोमछिद्रों में कभी-भी तेल नहीं होना चाहिए।
अगर आपकी स्किन तैलीय है तो आपको क्लींजिंग के बाद एस्ट्रिंजेंट स्किन टॉनिक का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ प्राकृतिक चीजें जैसे कि खीरा भी एस्ट्रिंजेंट के तौर पर काम करता है।
त्वचा पर प्रदूषण का प्रहार
खीरे का रस
खीरे के रस को चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। आप खीरे के रस में गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले क्लीजिंग करना भी जरूरी है। एक्ने के लिए बाजार में मेडिकेटिड क्लींजर मौजूद हैं। ऑयली क्रीम और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न करें।
पिंपल पर चंदन का पेस्ट लगाने से भी फायदा होता है। अगर स्किन रैश हो गया है तो चंदन के पेस्ट में थोड़ा-साथ गुलाब जल डालकर उसे पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
नीम की पत्तियां
टीनएज में मुहांसों से छुटकारा पाने का ये सबसे असरकारी तरीका माना जाता है। धीमी आंच पर एक या दो गिलास पानी में कुछ नीम की पत्तियां उबालें। पानी के ठंडा होने पर उसे छानकर पी लें। इसके अलावा आप रोज नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर भी लगा सकते हैं और फिर 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
यह भी पढें : अगर स्किन पर दिखें ये 5 प्रॉब्लम्स तो हो जाएं सावधान
अन्यटिप्स
- मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और उसे चेहरे पर लगाएं। इस पैक के सूखने पर चेहरा धो लें। ये स्किन से तेल को कम करता है और त्वचा को साफ करता है।
- मुंहासे होने पर आपको अपनी डायट का भी ख्याल रखना चाहिए। ताजे फल खाएं, सलाद, स्प्राउट्स, साबुत अनाज, दही, ताजे फलों का रस, सूप, छाछ और लस्सी लें।
- 6 से 8 गिलास रोज पानी पीएं। सुबह उठकर खाली पेट एक गिलास पानी में नींबू का रस डालकर पीएं। रोज व्यायाम करें और तनाव को कम करने के लिए ब्रीदिंग एक्सररसाइज करें।
रेकमेंडेड खबरें
- बजरंगी भाईजान वाली ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली मल्होत्रा बोलीं- मो..
- Corona Update: 12 घंटें में 66 नए रोगी मिले, जयपुर से 17, जो..
- iPhone 12 में होगा अल्ट्रा-सॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सें..
- लॉकडाउन में हो गए हैं बोर, तो घर से करें वर्चुअल टूर
- ICAI फ्री में करा रहा है ये कोर्सेज, आप भी लें फायदा
- BS6 Mahindra Scorpio हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
- Coronavirus Symptoms: लाखों लोग संक्रमित, जानें इस बीमारी के..
- चश्मा हटाना चाहते हैं या आंखों की रोशनी करनी है तेज, अपनाएं ..
- RPSC ने स्थगित की स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा, जानिए डिटेल
- Hair Fall: झड़ते बाल सिर्फ मौसम की समस्या नहीं होते, बीमारी ..
- पहले एंबुलेंस नहीं मिली, फिर अस्पताल ने एडमिट नहीं किया, गेट..
- भारत में कोरोना: शोध में दावा, रूप बदलकर ज्यादा खतरनाक बन रह..
- Coronavirus Vaccine के लिए अमेरिका पर Cyber Attack कर रहा है..
- COVID-19: मुझे 1 और इडली दो…7वीं मंजिल से कूदने से पहले बो..
- पंजाब में वाया नांदेड़ पहुंचा कोरोना, हजूर साहिब से लौटे 8 ल..
Source link