शाहरुख खान अपने ह्यूमर के साथ ही साथ अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में #AskSRk नाम का सेशन ट्विटर पर शुरु किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए. शाहरुख ने अपने चिर-परिचित फनी अंदाज में लोगों के इन सवालों से डील किया. शाहरुख ने एक ऐसी चीज से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया जिससे वे बीते कई सालों से जूझ रहे हैं.
#AskSRK पर एक शख्स ने पूछा कि शाहरुख सर, क्या आप कोई सलाह है कि सिगरेट कैसे छोड़ें? मैं इसे छोड़ने का काफी प्रयास कर रहा हूं. इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए सुपरस्टार एक्टर ने कहा कि दोस्त, तुम गलत जगह इसका जवाब ढूंढ रहे हो. हालांकि मैं तुम्हें तुम्हारे प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
Eh…you are looking for answers in the wrong place my friend. Best of luck with your endeavour. https://t.co/pl4Kgu4Jmh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
मुंबई आकर लगी थी किंग खान को सिगरेट की लत
गौरतलब है कि शाहरुख खान पिछले कई सालों से स्मोकिंग कर रहे हैं. 90 के दशक में जब वे इंडस्ट्री में नए थे तो उस दौरान अपने इंटरव्यूज के दौरान भी वे सिगरेट जला लिया करते थे. इसके अलावा वे पब्लिक प्लेस में भी सिगरेट के साथ देखे गए हैं. हालांकि शाहरुख ने ये भी बताया है कि वे सिगरेट छोड़ने की कई बार कोशिशें कर चुके हैं.
शाहरुख ने ये भी बताया था कि मुंबई आकर ही उन्हें ये लत लगी थी और वे दिल्ली में सिगरेट बेहद कम पीते थे क्योंकि वे अपने कॉलेज में एथलीट थे और खेलने-कूदने के चलते उन्हें कभी सिगरेट की जरुरत महसूस नहीं होती थी. वे उस दौर में अपनी एकाग्रता को बेहतर बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया करते थे. शाहरुख ने ये भी बताया था कि एक दौर में कई सिगरेट पैक खत्म कर लिया करते थे हालांकि उम्र के साथ-साथ उन्होंने सिगरेट पीना कम कर दिया है.