- शाहीन बाग प्रदर्शन से दिल्ली-नोएडा सड़क जाम
- खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ दाखिल याचिका पर याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. इस पर चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने याचिकाकर्ता को मेंशनिंग ऑफिसर के समक्ष जा कर जल्द सुनवाई की मांग करने को कहा है.
डॉक्टर नंद किशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. दरअसल, याचिका में मांग की गई कि शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए ताकि कालिंदी कुंज और शाहीनबाग का रास्ता फिर से खुल सके.
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और संबंधित विभाग को आदेश दे. साथ ही याचिका में ये भी मांग की गई है कि सार्वजनिक स्थलों पर धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को गाइडलाइन बनाने के आदेश दे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वहां से हटने से साफ-साफ मना कर दिया है. शाहीन बाग में मौजूद महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से यह नहीं कहा जाएगा कि सीएए लागू नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आम लोगों की इस प्रदर्शन से दिक्कत हो रही है, लेकिन हमारी दिक्कत उनकी दिक्कत से कहीं ज्यादा है.
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर पॉपुलेशन (NRC) के विरोध में 55 दिन से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता जाम है.