दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक कपिल गुर्जर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर की तीन दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ दो दिन की ही हिरासत दी.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कपिल गुर्जर के रिमांड की मांग इसलिए की है, ताकि वह इस बात का पता लगा सके कि शाहीन बाग में फायरिंग के पीछे किसकी कोई साजिश या किसी संगठन का हाथ है. अगर इस गोलीकांड में किसी व्यक्ति या संगठन के साजिश की बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगा.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में शनिवार को दो राउंड फायरिंग की थी. इस फायरिंग के बाद शाहीन बाग इलाके में हड़कंप मच गया था. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को फौरन दबोच लिया था.
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी कपिल गुर्जर कह रहा था कि हिंदुस्तान में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी, किसी और की नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन से आरोपी कपिल गुर्जर बेहद नाराज चल रहा था. वह पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है.