केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 करोड़ रुपये कराए स्वीकृत, जनवरी तक पूरा होगा प्रोजेक्ट शिवपुरी-भारत की सबसे मजबूत संचार सेवाओं के बाबजूद अपने ग्राहकों तक फोर-जी की सेवाएं प्रदान करने में पिछड़ चुके भारत संचार निगम लिमिटेड के नेटवर्क को एक बार फिर से मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए 25 करोड़ की लागत से 162 नए फोर-जी टावर स्थापित करने की योजना को हरी झंडी प्रदान की गई है। इसकी जानकारी गुरूवार को शिवपुरी आए बीएसएनएल मप्र के सीजीएम राधेश्याम वर्मा ने शिवपुरी में प्रदान की।