ग्वालियर में एक छात्र के निजी स्कूल की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस घटना में 7वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र के परिजन स्कूल प्रबंधन पर घटना की असल वजह छुपाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी घटना के लिए स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इधर मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है।
घायल छात्र के परिजन ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।दरअसल हजीरा स्थित पीएचई कॉलोनी में एक्स आर्मीमेन धर्मेंद सिंह तोमर रहते हैं। धर्मेंद्र सिंह तोमर ने साल भर पहले अपने बेटे ज्योतत्य सिंह तोमर का एडमिशन बहोड़ापुर थाना अंतर्गत आनंद नगर स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में कराया था। बुधवार दोपहर लंच के दौरान ज्योतत्य संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गया। घटना स्कूल बिल्डिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना में छात्र ज्योतत्य के दोनों हाथ, एक पैर में फ्रैक्चर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। घायल छात्र को सबसे पहले बेसुध हालत में स्कूल के बाहर जमीन पड़ा एक कर्मचारी ने देखा। जिसके बाद उसने जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी और स्कूल प्रबंधन ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी घायल छात्र के परिजन को भी दे दी थी। फिलवक्त घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं है।
इस घटना को लेकर घायल छात्र के परिजन स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि घटना की असल वजह स्कूल प्रबंधन छुपा रहा है। बाबजूद इसके स्कूल प्रबंधन का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार के भी संज्ञान में लाई गई है। उन्होंने पहली नजर में उक्त घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच का जिम्मा उन्होंने अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा है और जांच के बाद ही घटना की असल वजह का खुलासा हो सकेगा। इधर घायल छात्र के परिजनों ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को भी एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।