Tuesday, February 4, 2025
HomestatesChhattisgarhसड़क पर बिखरे मिले 10 और 20 के अफवाह वाले नोट, सैनिटाइज...

सड़क पर बिखरे मिले 10 और 20 के अफवाह वाले नोट, सैनिटाइज कर रायपुर पुलिस ने किया जब्त, currency note found on road in Raipur raipur police sanitized corona rumors 10 20 rupee note found on road corona spread form note crime news | raipur – News in Hindi

सड़क पर बिखरे मिले 10 और 20 के 'अफवाह' वाले नोट, सैनिटाइज कर रायपुर पुलिस ने किया जब्त

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Demo Pic)

हैरान और परेशान होकर लोगों ने तत्काल पुरानी बस्ती पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुरानी बस्ती पुलिस ने नोट को सैनिटाइज (Sanitize) करने के बाद अपने कब्जे में ले लिया है.

रायपुर. कोरोना संकट (Coronavirus) के समय में सड़क पर नोट मिलने से लोग उसे उठाने के बजाय दहशत में आ रही है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से ऐसा ही मामला सामने आया है. गुरुवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के टूरी हटरी चौक के पास सड़क पर 10 और 20 के नोट (Note) गिरे पड़े मिले थे. नोट बंडल के रूप में पड़े थे और गड्डी में लगभग 200 रुपए थे. सड़क पर गिरे नोट को वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा लेकिन उसे उठाने की हिम्मत किसी ने नहीं की.

हैरान और परेशान होकर लोगों ने तत्काल पुरानी बस्ती पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुरानी बस्ती पुलिस ने नोट को सैनिटाइज करने के बाद अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में भी जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि एक दुकान में सीसीटीवी था लेकिन वह भी बंद मिला है.

जांच में जुटी पुलिस

पुरानी बस्ती के थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि 10 और 20 के ₹200 के नोट सड़क पर पड़े मिले हैं. संभावना है कि किसी के जेब से गिर गए होंगे. फिर भी जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. गौरतलब है कि राजधानी में शंकर नगर में करीब 8 दिन पहले सड़क पर 1950 रुपए , अनुपम नगर में 140 रुपए और सिलतरा में भी तकरीबन 5 सौ रुपए पहले भी इसी तरह सड़कों पर पड़े हुए मिले थे. इसके बाद लोग शरारती तत्वों द्वारा जान बूझकर नोट फेंके जाने का अंदेशा जता रहे थे. इन घटनाओं से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया था. लोग ये अंदेशा जता रहे थे कि कोरोना को फैलाने के लिए जानबूझकर कोई ऐसा कर रहा है. हालांकि पुलिस जांच में आसपास के सीसीटीवी देखने पर यह स्पष्ट हो गया था कि नोट राह चल रहे लोगों के जेब से गिरे थे.

ये भी पढ़ें: 

रेड जोन मुंबई से बालोद पहुंचा 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 60 

Weather Update: तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे में तूफान की आशंका!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 10:55 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100
slot depo 10k