भोपाल। राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर एक जली हुई लाश मिली है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और मंत्री पीसी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया।
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हालत में मिली है। लाश किसी युवक की है।लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है। जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं।
मंत्री ने कहा- शाम तक मामले का खुलासा हो जाएगा
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि युवक की उम्र 24-25 साल है। आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं। कितने आरोपी हैं, अभी नहीं कहा जा सकता। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। शर्मा ने कहा कि शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंच गई है।पुलिस ने पंचशील नगर से करीब चार दिन से लापतायुवक अनिल के परिजनों को मौके पर बुलाया है। हालांकि परिजनको अभी लाश नहीं दिखाई गई है।