Friday, November 22, 2024
HomestatesBundelkhandगोविंद सागर बांध के आठ गेट खोलकर पानी की हुयी निकासी

गोविंद सागर बांध के आठ गेट खोलकर पानी की हुयी निकासी


ललितपुर। बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद शहर के मध्य स्थित गोविन्द सागर बांध के रविवार को शाम चार बजे आठ गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गयी है। बांध में निर्धारित क्षमता से अधिक पानी का भराव होने के चलते प्रशासन लगातार नजर बनाये हुये है। प्रशासन के आदेश पर अधिशाषी अभियंता इंजी.मनमोहन सिंह ने बताया कि गोविन्द सागर बांध के आठ गेट खोले गये हैं, जिससे पानी की निकासी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्धारित क्षमता में गोविन्द सागर बांध का पानी भरा गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते बांध के गेट खोले गये हैं। बांध के गेट खोले जाने के पूर्व शहजाद नदी किनारे रहने वाले लोगों को सूचित किया गया, ताकि वह सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जायें। गौरतलब है कि वर्ष 2023 के जून माह में मानसून आया तो लेकिन बुन्देलखण्ड में मानसून काफी कमजोर रहा, जिस कारण पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो सकी। हालांकि बाढ़ नियंत्रण को लेकर जिले में आयी एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लगातार मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जाता रहा। इसके बाद माह जुलाई में थोड़ी बहुत बारिश हुयी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ ही दिनों की राहत मिल सकी। इसके बाद माह अगस्त तक पूरा महीना सूखा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100