- लद्दाख में चीन-भारत के सैनिक थे आमने-सामने
- झड़प के अगले दिन सुलझा लिया गया था विवाद
बीते कुछ दिनों से भारत और चीन के सैनिकों बीच सीमा विवाद को लेकर झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. उत्तरी सिक्किम में चीनी सैनिकों के भारतीय सेना से झड़प से पहले लद्दाख में सैनिक एक-दूसरे से भिड़ गए थे.
भारत और चीन के बीच केवल उत्तरी सिक्किम में ही नहीं बल्कि 5 मई को लद्दाख में भी झड़प हुई थी. भारत और चीन की सेना के जवान लद्दाख में भी एक-दूसरे से भिड़ गए थे. 6 मई को दोनों सेनाओं के बीच विवाद सुलझ गया था.
दरअसल सिक्किम में सीमा पर भारतीय और चीनी सेना के जवानों के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों तरफ के जवान एक-दूसरे से भिड़ गए थे. झड़प में दोनों पक्षों के जवानों को मामूली चोटें भी आईं थीं.
सिक्किम में चीनी सेना की हिमाकत, भारतीय जवानों ने दिया माकूल जवाब
आए दिन चीन और भारत के जवानों के बीच सीमा विवाद को लेकर भिडंत होती रहती है, हालांकि विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया जाता है. दोनों राष्ट्रों के बीच स्पष्ट सीमा पर सहमति नहीं है. ऐसे में कई बार चीनी सैनिक भारतीय सीमा के भीतर दाखिल हो जाते हैं, जिसका विरोध भारतीय सेना हर बार करती है.