भोपाल में MCU के 23 छात्रों के निष्कासन मामले पर कुलपति दीपक तिवारी ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की और छात्रों के निष्कासन की कार्रवाई की जानकारी दी और ऐसी आंशका जताई गई कि, छात्रों के निष्कासन के आदेश जल्द वापस हो सकते हैं.
वहीं कुलपति के सीएम कमलनाथ से मुलाकात के बाद MCU के रेक्टर डॉ. श्रीकांत सिंह ने एक बयान दिया है. कि, जिन 3 छात्रों ने माफीनामा दिया था उनपर से निष्कासन की कार्रवाई वापस की गई है.साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपील करने का मौका दिया है. माफीनामा देने पर निष्कासित छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. श्रीकांत ने कहा कि, विश्वविद्यालय को राजनीति का अखाड़ा ना बनाया जाए और तोड़फोड़ करने वाले छात्रों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी. उन्होने कहा कि छात्रों पर निष्कासन की कार्रवाई CCTV फुटेज के आधार पर की गई है।