इंदौर: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है, उन्होंने अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुमित्रा महाजन ने कहा है कि इंदौर की समस्या रहती थी, तो मैं अपनी सरकार के खिलाफ कदम नहीं उठा पाती थी। इसलिए मैं तुलसी और जीतू को बोलती थी। सुमित्रा महाजन ने कहा है कि मैं समस्याओं को लेकर तुलसी सिलावट और जीतू पटवारी को बताती और उनसे कहती थी कि इसे भाजपा के खिलाफ उठाओ। माफ करना मैं आज का खुलासा कर रही हूं, लेकिन जीतू पटवारी और तुलसी अच्छे हैं, व्यवहारिक हैं। आज तो ये दोनों मंत्री बन गए हैं, लेकिन यह मेरे बच्चे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सुमित्रा महाजन का टिकट कटने के बाद से उनके बगावती तेवर देखने को मिल रहा है। वहीं, इसके बाद से वे लगातार मंत्री जीतू पटवारी के संपर्क में हैं। इसी बात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे।