मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और बड़ी बारीकी से पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत से सवाल किया है कि पुलिस इस मामले में लोगों से इतनी देर पूछताछ क्यों कर रही है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे लेख में संजय राउत ने सवाल उठाया है.
मनाया जा रहा है सुशांत की खुदकुशी का उत्सव- संजय
संजय राउत के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की खुदकशी ने उत्सव का रूप ले लिया है. उनका कहना है कि सुशांत की मौत को लगभग महिनाभर हो गया है लेकिन फिर भी इसके बारे में बातें हो रही है. सुशांत के बारे में आई खबर हर तरफ जगह पा रही है. उनका कहना है कि सुशांत की मौत के बाद इस देश में और भी बहुत कुछ हो गया है लेकिन ऐसा क्यों है कि सबका ध्यान सुशांत पर ही है. हिंदी सिने कालाकार और सिने सृष्टि से समाज का जीवन कितना प्रभावित है ये सुशांत के खुदकुशी मामले में सामने आ गई है.
राउत ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ‘सुशांत प्रकरण में खोजा जाए, ऐसा क्या बचा है? पुलिस निश्चित तौर पर किसकी जांच कर रही है? बीते कुछ समय से अभिनेता अज्ञातवास में था. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. नाकामी की हताशा में उनसे बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. लेकिन इससे बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री और परिवारवाद की हवा निकल गई.
सुशांत की मौत के 13 दिन बाद आया परिवार का बयान, किया बड़ा ऐलान
संजय राउत का कहना है कि देश में सुशांत की मौत के अलावा और भी कुछ हो रहा है. कोरोना का कहर अभी भी जारी है, चीनी हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं, फिर भी सुशांत की खुदकुशी की खबर महीनेभर से जगह पा रही है. उन्होंने एक व्यक्ति के सुसाइड का उदाहरण दिया कि पुणे में रहने वाले राजेंश शिंदे नामक व्यक्ति ने लॉकडाउन में नौकरी जाने से अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली. उस आत्महत्या की फाइल बंद हो गई है और सुशांत की खुदकुशी का उत्सव मनाया जा रहा है.
प्रसून जोशी की फटकार का स्वरा ने दिया जवाब, बोलीं- जो समझा उसके उलट है सीन
मुंबई पुलिस कर रही जांच
बता दें कि मुंबई पुलिस के DCP अभिषेक त्रिमुखे ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे सुशांत के सुसाइड के मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं. अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अभी तक 27 लोगों की स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर ली है. उन्होंने आगे बताया कि कूपर हॉस्पिटल में सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टेम हुआ था, जिसमें उनकी मौत का कारण फांसी की वजह से दम घुटना पाया गया है. ये बात डॉक्टरों ने साफ-साफ सुशांत की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में लिखी है. इसके साथ ही DCP अभिषेक त्रिमुखे ने ये भी कहा कि पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.