Wednesday, March 12, 2025
HomestatesChhattisgarhस्कूटी पर जानलेवा स्टंट! यातायात पुलिस ने जब्त किया वाहन और भेजा...

स्कूटी पर जानलेवा स्टंट! यातायात पुलिस ने जब्त किया वाहन और भेजा नोटिस, देखें Video raipur dangerous stunt on scooty video viral traffic police has seized the vehicle and sent notice to the owner nodmk8– News18 Hindi

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में जानलेवा स्टंट का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक स्कूटी पर सात लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. जानलेवा स्टंट (Dangerous Stunt) करने वाले इन सभी को यह एहसास नहीं कि ऐसा कर यह कितना बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं. जरा सी चूक भी इनके जीवन पर भारी पड़ सकती है. मगर अब इस मामले में एक युवक और उसके पिता के खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. स्कूटी पर स्टंट का यह वीडियो वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपनी कार के अंदर से बनाया है. वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस (Traffic Police) ने वाहन को जब्त कर न्यायालय में पेश किया है.

बताया जा रहा है कि ग्राम पुरैना के निवासी भक्तू यादव की स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन CG 04 LC 8602 है, उस पर सात बच्चों को एक साथ बिठा कर स्टंट किया जा रहा था. रिंग रोड क्रमांक एक गुजर रहे राहगीर ने कार के अंदर से मोबाइल कैमरे से इस खतरनाक स्टंट का वीडियो बना लिया और उसे अपलोड कर दिया. 36 सेकेंड का यह स्टंट वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. जब इस वीडियो की खबर यातायात पुलिस को हुई तो उसने आईटीएमएस की टीम को लगा कर वाहन मालिक का पता-ठिकाना खोज निकाला. यातायात पुलिस ने स्कूटी के मालिक को नोटिस जारी किया है.

यह स्टंट वाहन चालक के साथ-साथ अन्य सात नाबालिगों के जान के लिए काफी खतरनाक था इसलिए वाहन को जब्त कर न्यायालय प्रकरण बना कर पेश किया गया.

उपपुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने बताया कि यह काफी खतरनाक स्टंट है. वाहन चालक और मालिक को नोटिस जारी किया गया था. मोटरयान अधिनियम की धारा 199A(2) 184,39/192, 146 /196 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k