भोपाल। मध्यप्रदेश के चर्चित हनीट्रैप की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन को इंदौर जेल से पुलिस सुरक्षा में भोपाल लाया गया। यहां आयकर विभाग करेगा पूछताछ। कुछ अफसरों और नेताओं के नाम हो सकते हैं उजागर। श्वेता की साथी मोनिका की मानव तस्करी सम्बंधी केस में पिछले दिनों भोपाल अदालत में पेश चालान ने बवाल मचा दिया था। इसमें मोनिका ने अपने बयान में एक IAS से एक करोड़ रुपये और दूसरे IAS अफसर से 20 लाख रुपये श्वेता विजय जैन द्वारा वसूलने के आरोप लगाए थे।