झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अमित शाह ने कहा कि अब किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है कि कोई गड़बड़ी करे. हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ दिया.
चतरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित था, जब तक यहां बीजेपी की सरकार नहीं थी तो शाम होने के बाद कोई बारात भी गांव में नहीं जाती थी. आज डंके की चोट पर शाम को बारात लेकर जाते हैं, किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है कि कोई गड़बड़ी करे. हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ दिया है.
कांग्रेस ने कुछ नहीं कियाः शाह
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि धारा 370 का मसला 70 सालों के लटका पड़ा था, कांग्रेस ने मामले को लटकाए रखा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर शासन किया, गरीब के घर में बिजली का पहुंचना एक स्वप्न के समान था. बीजेपी की मोदी सरकार ने 2.50 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम किया, सिर्फ गढ़वा में 26 हजार 257 गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है.
अमित शाह ने कहा कि झारखंड के चुनाव में आज एक ओर बीजेपी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास के लिए काम करती है. तो दूसरी ओर कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा झारखंड को कुछ नहीं दिया. झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और नरेंद्र मोदी तथा रघुबर दास ने इसे संवारने और आगे ले जाने का काम किया.