Thursday, March 13, 2025
HomestatesUttar Pradesh....हर 1 मिनट में 4 बार हनुमान चालीसा सुना रही है Amazon...

….हर 1 मिनट में 4 बार हनुमान चालीसा सुना रही है Amazon Alexa – Indians ask amazon alexa for hanuman chalisa four times every minute ttec

Alexa दुनियाभर में सबसे पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट है. इसकी पॉपुलैरिटी खास तौर पर Echo लाइन-अप वाले स्मार्ट स्पीकर्स की वजह से है, जिसकी शुरुआत Echo Dot से होती है. पिछले साल Canalys की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बाजार में स्मार्ट स्पीकर्स में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर Echo डिवाइसेज का है, जोकि 31% है. वहीं गूगल का ग्लोबल मार्केट शेयर लगभग 29 प्रतिशत है.  

अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उन कमांड्स के बारे में बताया गया है जो भारतीय सबसे ज्यादा ऐमेजॉन के स्मार्ट असिस्टेंट यानी Alexa को देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा अलेक्सा सबसे ज्यादा जो सवाल पूछते हैं, वो ‘how are you’ है. ये सवाल  हर मिनट 11 बार पूछा गया.

ये भी पढ़ें: Samsung का 64MP कैमरे वाला फोन अब हुआ सस्ता

वहीं भारतीयों ने हर मिनट में कम से कम चार बार अलेक्सा को ‘प्ले हनुमान चालिसा’ का कमांड दिया. यानी हर 15 सेकेंड में एक व्यक्ति ने अलेक्सा से हनुमान चालिसा प्ले करने का कहा. ये आंकड़ा वाकई दिलचस्प है.

इसके अलावा भारतीयों ने कई और दिलचस्प कमांड अलेक्सा को काफी बार दिए, जिसमें ‘ I Love You’ भी शामिल है. ये कमांड स्मार्ट असिस्टेंट को हर मिनट में एक बार दिया गया. वहीं अलेक्सा को हर 2 मिनट में एक बार शादी के प्रप्रोजल भी दिए गए.

इन सबके अलावा अलेक्सा यूजर्स ने स्टोरीज सुनाने की डिमांड भी काफी बार की है. इन डिमांड्स के चलते वर्चुअल असिस्टेंट ने हर रोज करीब 8 घंटे से ज्यादा यूजर्स को स्टोरीज सुनाने में बिताए हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k