दिल्ली की जिला अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस व्यवस्था की ‘दिक्कतों’से जूझ रहे हैं वकील (कॉन्सेप्ट इमेज)
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High court) में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली अहम सुनवाई टल गई है.
केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी
आपको बता दें कि देश-विदेश में फैले महामारी कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा की थी. उसके बाद से लगातार हाईकोर्ट बंद था. 2 अप्रैल को हाईकोर्ट ने एक और नोटिफिकेशन जारी कर अर्जेंट हियरिंग किए जाने का आदेश जारी किया. 2 अप्रैल के बाद हाईकोर्ट में अर्जेंट हियरिंग में कोरोना वायरस, शराब दुकान, तब्लीगी जमात और बिलासपुर में कोरोना टेस्ट लैब खोलने की मांग को लेकर कई जनहित और हस्तक्षेप याचिकाएं ई-फाइलिंग के माध्यम से दायर हुई.
पहली सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस गौतम भादुड़ी के स्पेशल डिवीजन बेंच में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुरू हुई जिसमें सभी अधिवक्तों अपने-अपने घरों से वीसी के जरिए बहस किया. दूसरी सुनवाई 14 अप्रैल को हुई और आज तीसरी सुनवाई होनी थी. पर सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार ने ZOOM APP के जरिए हो रहे वीडियो कांफ्रेंसिंग को सुरक्षित नहीं माना और ZOOM APP से सुनवाई नहीं करने एडवाइजरी जारी कर दिया. केंद्र के इस एडवाइजरी को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को होने वाली सुनवाई को अगले 20 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिलासपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 7:31 PM IST