बिलासपुर। जिले के बूढ़ीखार के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद मौके पर कार सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।जानकारी के अनुसार बूढ़ीखार के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गया। वहीं, पेड़ से टकराने के बाद कार में सवार एक युवक को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवक के मौत की पुष्टि की।