हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी
(बीजेपी) को पटखनी देते हुए दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ कर
लिया तो रघुवर दास का लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना करारी
शिकस्त के साथ टूट गया. झारखंड चुनाव 2019 में सत्तारुढ़ बीजेपी को महज 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.
Source link
हेमंत सोरेन के सिर सजा झारखंड का ताज, बीजेपी की एक और हार
![jharkhand_jmm_ians_1577122652_325x183.jpeg](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2019/12/jharkhand_jmm_ians_1577122652_325x183.jpeg)