तेलंगाना के हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत व उसे जिंदा जला देने की घटना के विरोध में आज गुलाबी गैंग सड़कों पर उतर आयी। पूरे देश में इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनों में गुस्सा है।
झांसी महानगर में भी पिछले 3 दिनों से लगातार जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
आज गुलाबी गैंग की जिला कमांडर हाजरा रब के नेतृत्व में महिलाओं की टोली सड़क पर उतरी और घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए घटना को कारित करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि अपराधी अपराधी होता है, फिर वह चाहे किसी भी जाति या धर्म का हो।
उन्होंने प्रधानमंत्री से ऐसा कानून बनाए जाने की मांग की कि इस तरह का अपराध करने वालों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जा सके।