School children from Mauranipur took out a rally against Hyderabad’s doctor’s demeanor
हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत व दोषियों को फांसी की मांग को लेकर मऊरानीपुर के नेशनल एकेडमी के स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की। बुधवार की सुबह झाँसी केमउरानीपुर में नेशनल एकेडमी के स्कूली बच्चों ने प्रोटेक्ट रैली निकाली।
रैली विद्यालय के प्रंबन्धक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमे स्कूली बच्चे हाथो में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ओर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए चल रहे थे। रैली पूरे नगर में भ्रमण करती हुई उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँची।जहाँ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महिलाओ ब लड़कियों की सुरक्षा किये जाने के साथ ।
हैदराबाद कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।