- बैंक खाते से सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं ग्राहक
- कोई मेडिकल इमरजेंसी तो कोई चेक बुक के लिए परेशान
- 3 अप्रैल तक के लिए रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर लगाई पाबंदी
नकदी की कमी से जूझ रहे यस बैंक (YES BANK) को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पैसे निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है. अब बैंक के खाताधारक एक महीने में मात्र 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे, जिसकी वजह से शुक्रवार को यस बैंक में हैरान-परेशान खाताधारकों की लंबी कतार लगी दिखाई दी. कोई मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर तो कोई चेक बुक नहीं होने के नाम पर बैंक में पैसे के लिए गिड़गिड़ाता दिखाई दिया.
जयपुर में यस बैंक में ग्राहक अपनी गाढ़ी कमाई लुटने के डर से 50 हजार रुपये भी आज ही निकालना चाहते हैं. कई लोगों के घर में मेडिकल इमरजेंसी है तो किसी को होली के पहले कर्मचारियों को सैलरी देनी है. कोई बच्चे के एडमिशन फीस के लिए परेशान है.
विवेक गुप्ता जो मणिपाल टेक्नॉलजीज लिमिटेड में कार्यरत हैं. विवेक शुक्रवार सुबह से शाम तक 4 बार जयपुर के वैशाली नगर के यस बैंक की ब्रांच पहुंचे, क्योंकि उनकी पत्नी का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन होना है. इसके लिए उन्हें हॉस्पिटल में पैसे जमा करने हैं. यस बैंक के कार्ड से अस्पताल पैसे नहीं ले रहा है. मेडिकल इमरजेंसी के तमाम कागजात दिखाने के बावजूद बैंक इन्हें 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें- YES बैंक के लिए री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान, गड़बड़ी करने वाले की होगी पहचान
इसी तरह से शुभम जयपुर के सी स्कीम ब्रांच में आए हैं, जो कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं. इनके कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट और कंपनी का करंट अकाउंट भी यस बैंक में है. शुभम का कहना है कि 50 हजार रुपयों में अपना घर चलाएंगे या अपने कर्मचारियों का घर चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- YES बैंक को बचाने निकला SBI, जानिए अभी खुद किस हाल में है
इसके अलावा समीर नाम के एक शख्स की बात सुनें तो वो दिल्ली से जयपुर आए हुए हैं. उनका ना तो एटीएम काम कर रहा है ना ही नेट बैंकिंग से कोई ट्रांजेक्शन हो पा रहा है. उनकी चेक बुक दिल्ली में घर पर है और बैंक चेक के जरिए ही 50 हजार रुपये दे रहा है. यस बैंक पर आए संकट से बैंक के कर्मचारी भयभीत हैं. वहीं ग्राहकों को संभाल रहे यस बैंक के कर्मचारी भी परेशान हैं कि आखिर उनका क्या होगा.