भोपाल। इंडी एलायंस बिखरते हुए दिखाई दे रहा है। गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस और प्रमुख सहयोगी दल ‘समाजवादी पार्टी’ के दो बड़े नेताओं की ‘जंग’ उजागर होने से मामला बिगड़ते हुए दिख रहा है। शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब में तो कमल नाथ ने यहां तक कह दिया कि ‘अरे छोड़ो अखिलेश -वक्लेश’ को। दो बड़े नेताओं की लड़ाई में कांग्रेस हाई कमान भी हस्तक्षेप करने उतर गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भोपाल पहुंची, जहां वे इस डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हैं। आपको बता दें कि कमल नाथ का बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है। गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के चुनाव के बारे में बात करते हुए अखलेश यादव ने कांग्रेस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने दो टूक कहा था कि कांग्रेस अपने ‘चिरकुट’ नेताओं से सपा के लिए बयानबाजी न करवाएं। अखिलेश यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज बताते हुए कहा कि अगर उन्हें पता होता इंडिया गठबंधन विधानसभा (मध्य प्रदेश) स्तर पर नहीं है तो वह कांग्रेस से बात ही नहीं करते। अखिलेश का यह बयान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के उस बयान के विरोध में आया था, जिसमें अजय ने कहा था कि मध्य प्रदेश में सपा की कोई हैसियत नहीं है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि इंडि एलायंस की मीटिंग में कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने रात-रात भर वार्ता की थी। उन्होंने 6 सीटों पर सपा प्रत्याशियों का समर्थन की बात कही थी, लेकिन सपा को एक भी सीट नहीं दी, इसलिए हमने वहां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। 𝐈.𝐍.𝐃.𝐈. 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞
अखिलेश यादव के बयान का मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने टिकट बंटवारे में सपा को टिकट न दिये जाने संबंधी सवाल के जवाब में सीधे कह दिया कि ‘छोड़ो अखिलेश-वक्लेश’ को। इसके बाद से केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है।
कमल नाथ और अखिलेश यादव के बयान सामने आने के बाद नई दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान सक्रिय हो गया है। भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि भोपाल में कहा अखिलेश जी की नाराज़गी दूर की जाएगी हमारी पार्टी के बड़े नेता उनके संपर्क में हैं।