Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsअगस्त तक हो जाएंगी 1 लाख भर्तियां, 50 हजार पदों पर भरे...

अगस्त तक हो जाएंगी 1 लाख भर्तियां, 50 हजार पदों पर भरे जाएंगे आवेदन

मुख्यमंत्री ने युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी रहे उपस्थित

भोपाल, ब्यूरो। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, उन्हें पंख देती है, ताकि वो आकाश में ऊंची और अनंत उड़ान भर सकें, इसलिए हमने ’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ बनाई है। योजना के अंतर्गत युवाओं को ना सिर्फ 700 तरह के अलग-अलग कार्य सीखने का अवसर मिलेगा बल्कि इस दौरान उन्हें ₹8 हजार से ₹10 हजार तक स्टायपेंड भी दिया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में कहीं। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित थे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) गोविंदपुरा भोपाल में आयोजित मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में हिस्सा लिया। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह निगम अध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह शेखावत कार्यक्रम में उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने बताया कि 3335 आवेदकों के नाम दर्ज किए गए। जॉब फेयर में विभिन्न संस्थानों द्वारा आज 640 नियुक्तियां दी जा रही है। अतिथियों द्वारा इन्हें जॉब लेटर दिया जा रहा है। भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने मिलकर यह कार्य किया है। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।यह कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा श्रम विभाग द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे जनकल्याणकारी कार्य

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण और निर्धनों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल में सवा तीन करोड़ पंजीयन हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बढ़ाया उत्साह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री यादव ने मेगा जॉब फेयर में आकर उत्साह बढ़ाया है। वे श्रमिकों के कल्याण के लिए भी प्रयासरत हैं। भोपाल ,जबलपुर, नागदा में ईएसआई डिस्पेंसरी और अस्पताल उन्नत किए जा रहे हैं। उन्होंने धार में मेडिकल कालेज के लिए भी आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सफल 9 वर्ष पूरे हुए हैं। इन 9 सालों में जनता की तकदीर और देश की तस्वीर बदली है। प्रधानमंत्री जी ने एक बहुत बड़ी सौगात मध्यप्रदेश को दी।मध्यप्रदेश पहले टाइगर स्टेट था, लेपर्ड स्टेट भी था। घड़ियाल राज्य भी था। अब चीता राज्य भी बन गया है। श्री यादव ने आज कहा है कि आप चिंतित न हो।जब चीते अन्य क्षेत्र से आते हैं तो उन्हें नए वातावरण में एडजस्ट होने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि तीन शावक असमय मृत्यु का शिकार हुए ,जिससे मैं काफी चिंतित था। चीतों की समुचित देखभाल के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। लेकिन चीता शावकों के अस्तित्व का सर्वाइवल रेट कम है, लेकिन हमारे प्रयासों में कमी नहीं रहेगी। इस धरती पर मनुष्य भी रहे और वन्य प्राणी भी रहे यह सृष्टि के संतुलन के लिए भी जरूरी है। इस विषय पर भी चर्चा हुई है ।

प्रधानमंत्री जी युवाओं के लिए कर रहे बेहतर प्रयास

सीएम शिवराज ने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी युवाओं को रोजगार के लिए चिंतित रहते हैं। साथ ही कौशल उन्नयन पर भी उनका ध्यान है। कुल 1070 युवा ने फेयर के माध्यम से रोजगार चाहा था, जिनमें से 640 को आज रोजगार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार बहुत आवश्यक है। एक तरफ रोजगार देने वाले लोग हैं जिन्हें दक्ष व्यक्ति चाहिए दूसरी ओर युवा रोजगार चाहते हैं। ऐसे नौजवान जिन्हें जॉब चाहिए उनके लिए मेगा जॉब फेयर लगाया गया। प्रधानमंत्री जी प्रतिमाह रोजगार मेले लगाते हैं। वे स्वयं ऑफर लेटर अपने हाथों से देते हैं।रोजगार देने का व्यापक अभियान देश में चल रहा है। मध्यप्रदेश में भी अलग-अलग कंपनियों में रोजगार देने, निवेश बढ़ाने के कार्य हो रहे हैं। मध्य प्रदेश टेक्सटाइल हब बन रहा है। साथ ही ऑटोमोबाइल और फार्मा हब भी बन रहा है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भी कार्य हो रहा है।पीएम मित्र मेगा पार्क धार जिले में प्रारंभ होगा।आईटी सेक्टर में भी तेजी से कार्य कर रहे हैं। आने वाले नए निवेश से रोजगार बढ़ेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन संस्थानों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने युवाओं को रोजगार दिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीखो कमाओ योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्रमिक कल्याण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में चार श्रमोदय विद्यालय खोले गए जहां श्रमिकों के बच्चे ही पढ़ते हैं। प्रदेश में आगामी अगस्त माह तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती का लक्ष्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद फिर 50,000 पदों पर भर्ती का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100