भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में पुलिस की फायरिंग में युवक की मौत के बाद सरकार ने पीड़ित परिवार के हक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा है कि पीड़ित परिवार को सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इसके साथ ही परिवार के एक बेटे को नगर परिषद में सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार ने घर के छोटे बच्चों के लिए भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित परिवार के 3 बच्चों की शिक्षा हेतु आदिवासी छात्रावास में व्यवस्था की जाएगी। वहीं, मृतक की अंत्येष्टि के लिए ₹20 हजार दिए जाएंगे। पीएमएवाई में पहले से पक्का आवास है, इसलिए घर की मरम्मत भी करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि महू के बडगोंदा में एक आदिवासी युवती की मौत के मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं, युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती से दुष्कर्म किया गया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, इससे एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला। इस मामले को लेकर विधानसभा में भी काफी हंगामा मचा। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह ही महू के मामले पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।