छत्तीसगढ़ में हुए 858 एक्टिव मरीज
पेंडेंसी खत्म करने के बाद फिर सेम्पल लेगा एम्स रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। राज्य में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 टेस्ट की व्यवस्था न होने के कारण लैब पर लोड बढ़ गया है। सोमवार को अभी तक छत्तीसगढ़ में 104 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं एम्स ने अगले कुछ दिन नए सेम्पल लेने से इंकार कर दिया है।
राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की शाम तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रात में 37 और मरीज मिलने के साथ आज मिले कुल मरीजों की सँख्या 104 हो गई है। कोरबा में 14, मुंगेली में 11, बलौदाबाजार में 8, राजनांदगांव, कोरिया और कांकेर में 5-5, कवर्धा में 6, रायपुर और जांजगीर में 4-4, बेमेतरा में 3, रायगढ़ में 1 और अन्य राज्य का एक कोरोना मरीज आज मिला है।
एम्स का नई जांच से इंकार
एम्स रायपुर ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर सूचित किया है कि उनके पास ज्यादा सेम्पल लंबित हैं। इस कारण नए सेम्पल जांच के लिए नहीं लेगा। एम्स में कवर्धा,कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर और दुर्ग जिलों के सेम्पल जांच के लिए भेजे जाते हैं।
रोज 600 सेम्पल पेंडिंग, राज्य में 4721 नमूने की रिपोर्ट लंबित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोज 800 से ज्यादा सेम्पल एम्स भेजे जाते हैं और इनमें से करीब 600 पेंडिंग रह जाते हैं। एम्स सेम्पल का बैकलाग खत्म करने के बाद नए सेम्पल लेना शुरु कर सकता है। कोविड बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी कुल 4721 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आना शेष है।