Saturday, March 15, 2025
HomeNation105-year-old woman defeated corona virus with the help of home treatment -...

105-year-old woman defeated corona virus with the help of home treatment – 105 साल की महिला ने घर पर इलाज के सहारे दी कोरोना वायरस को मात

105 साल की महिला ने घर पर इलाज के सहारे दी कोरोना वायरस को मात

बेंगलुरु:

Coronavirus in India : कर्नाटक के कोप्पल जिले में 105 वर्षीय महिला ने घर पर उपचार के सहारे कोविड-19 को मात दे दी. कमलाअम्मा लिंगानागौडा हिरेगौडर कोप्पल तालुक के कतारकी गांव की निवासी हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बुजुर्ग महिला को बुखार आने के बाद पिछले सप्ताह उनकी जांच करायी गयी. जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई .

यह भी पढ़ें

महिला को स्वास्थ्य संबंधी और कोई दिक्कतें नहीं थी इसलिए उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और अपने बेटे के घर पर पृथक-वास में रहते हुए उपचार कराने का फैसला किया. पेशे से डॉक्टर पोता श्रीनिवास हयाती की निगरानी में घर पर उपचार कराने के बाद कमलाअम्मा ठीक हो गयीं.

यह भी पढ़ें- केरल में 103 साल के एक वृद्ध ने कोविड-19 को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

संवाददाताओं से बात करते हुए कमलाअम्मा के पोते ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए घर पर उपचार करना चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतें नहीं रहने से उनका सामान्य उपचार किया गया और उन्होंने कोविड-19 को मात दे दी. अब वह दूसरों के लिए प्रेरणा बन गयी हैं. 

यह भी पढ़ें- मुंबई : 98 वर्षीय रिटायर्ड सिपाही ने इस तरह दी कोरोना को मात

महिला खाना खाने से भी मना कर रही थीं. बाद में वह दलिया लेने पर राजी हुईं. सीमित दवा ही उन्हें दी गयी.कोप्पल में शनिवार शाम तक संक्रमण के कुल 8,802 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें से अब तक 186 मरीजों की मौत हो चुकी है और 6,870 लोग ठीक हो गए हैं.

देश में बढ़ते कोरोना केस, 24 घंटे में 1114 की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k