Monday, December 23, 2024
HomeNation11 Year Old student Critical After Religious Teacher Beats Him Up In...

11 Year Old student Critical After Religious Teacher Beats Him Up In Pune Police FIR

खास बातें

  1. शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा
  2. शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज
  3. पीड़ित का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक टीचर द्वारा स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुणे स्थित धार्मिक शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले एक 11 साल के छात्र को होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि पीड़ित हरिपाठ (श्लोक) नहीं सुना पाया था, जिसके बाद शिक्षक ने उसे छड़ी से पीटा. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Pune Police) ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया है. शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

राजस्थान: चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट्स में डाला पेट्रोल, VIDEO आया सामने

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 10 दिन पूर्व पुणे के आलंदी इलाके स्थित माउली ज्ञानराज प्रसाद आध्यात्मिक शिक्षण संस्था की है. आरोपी शिक्षक का नाम भगवान महाराज पोहाने है. नाबालिग छात्र ठीक तरह से ‘हरिपाठ’ नहीं सुना पाया. जिसके बाद भगवान पोहाने को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चे को छड़ी से बेरहमी से पीटा. उन्होंने उसके हाथ-पैर और छाती पर छड़ी से वार किया. वह मासूम को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गया. पिटाई में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. पिंपरी चिंचवाड़ स्थित जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आलंदी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की शिकायत पर भगवान पोहाने के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. पोहाने को बीते गुरुवार परभणी से हिरासत में लेकर पुणे लाया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य छात्रों के परिजन भी सकते में हैं.

टिप्पणियां

VIDEO: सिटी सेंटर : राजस्थान में चोरी के आरोप में दो दलित युवकों की पिटाई




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100