बुरहानपुर जिले के नेपानगर पुलिस ने कर्नाटक से12 मजदूर एवं 16 बच्चों को बंधुआ मजदूरों को छुडाया, नेपानगर पुलिस ने ठेकेदार पर केस दर्ज कर लिया है, जानकारी के अनुसार नेपानगर थाना पुलिस को मिली शिकायत के बाद कर्नाटक के कुलगिरी पहुंचकर 12 महिलाएं, पुरूष बंधुआ मजदूरों और बच्चों को मुक्त करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शिकायकर्ता की पत्नी भी बंधुआ मजदूरों में शामिल थी। यह भी बताया जा रहा है कि पति मौके का फायदा उठाकर किसी तरह कर्नाटक से भागकर नेपानगर क्षेत्र के सांईखेड़ा पहुंचा और नेपानगर थाना पुलिस को अपनी पूरी आप बीती कहानी बताई। नेपा थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की जो कर्नाटक के कुलगिरी पहुंची और बंधुआ मजदूरों सहित बच्चों को मुक्त करा कर नेपानगर थाने लाया गया। इस पूरे मामले की पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही हैं।