उत्तर प्रदेश के हाथरस मे भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मचने से 122 लोगो की मौत हो गई। कुचलने से मौत होने वालों में ज्यादातर महिलाओं की मौत हुई है। वही कई को इस भगदड़ में घायल हुए है। घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से करीब 47 किलोमीटर दूर फुलरई गांव की है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही तीन मंत्री संदीप सिंह असीम अरुण और चौधरी लक्ष्मी नारायण कैंप कर रहे हैं। घटना की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर को की टीम बनाई गई है। जिनके द्वारा घटना की जांच की जा रही है आपको बता दें कि कलेक्टर ने बताया कि एसडीएम ने कार्यक्रम की अनुमति दी थी। आयोजक मंडल के 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है ।