Monday, December 30, 2024
HomestatesUttar Pradesh14 माह-7 राज्य: राजस्थान-MP से झारखंड-दिल्ली तक, BJP की हार की क्रोनोलॉजी...

14 माह-7 राज्य: राजस्थान-MP से झारखंड-दिल्ली तक, BJP की हार की क्रोनोलॉजी – Bjp defeat seven state assembly election delhi jharkhand maharashtra mp rajasthan tpt

  • दिल्ली में बीजेपी को AAP से मिली करारी हार
  • BJP ने 14 महीने में पांच राज्यों की सत्ता गंवाई

बीजेपी का साल 2018 के दिसंबर से शुरू हुआ विधानसभा चुनाव में हार का सिलसिला 2020 में भी जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा सहित पार्टी नेताओं की तमाम कोशिशें धरी की धरी रह गईं. दिल्ली की हार के साथ पिछले 14 महीनों में बीजेपी को सात राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है जिसमें से पांच राज्यों में उसे अपनी सत्ता गवांनी पड़ी है.

दिल्ली में बीजेपी का नहीं खत्म हुआ वनवास

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को महज 8 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी. इस तरह से बीजेपी की दिल्ली में 22 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने की कोशिशें रंग नहीं ला पाईं और अब उसमें 5 साल का इजाफा और हो गया है. हालांकि दिल्ली के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी 48 सीटों पर जीत के अनुमान के साथ सत्ता में आने की उम्मीद अंतिम क्षणों तक लगाए हुए थे, जो पूरा नहीं हो सका और बीजेपी के लिए देश का सियासी नक्शा नहीं बदल सका. 

2014 के बाद देश भर में चढ़ा भगवा रंग

बता दें कि केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी के आने के बाद बीजेपी का ग्राफ देश भर में बढ़ा. 2014 में बीजेपी की सरकार सिर्फ 7 राज्यों में थी. मोदी लहर के चलते केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी एक के बाद एक राज्य जीतती गई. 2015 में वह 13 राज्यों तक पहुंची, 2016 में वह 15 राज्यों तक पहुंची, 2017 में 19 राज्यों तक बीजेपी फैली और 2018 के मध्य तक भाजपा 21 राज्यों में अपना परचम लहराने में सफल हुई थी, लेकिन पार्टी की उलटी गिनती यहीं से शुरू हुई, जो दिल्ली में भी बरकरार रही.

 ये भी पढ़ें: सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

बीजेपी के हाथों से खिसकी तीन राज्यों की सत्ता

बीजेपी की हार का सिलसिला 2018 के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ. इन तीनों राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज थी, जिनमें राजस्थान में पांच साल से, बाकी दोनों राज्यों में 15 साल से सत्ता में थी. बीजेपी को इन तीनों राज्यों में कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इन तीनों राज्यों के चुनाव से ऐन पहले बीजेपी को दक्षिण भारत के कर्नाटक चुनाव में भी झटका लगा था, जब नतीजे आने के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बना लिया था. हालांकि पिछले साल कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की बगावत के बाद बीजेपी सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हो गई.

 ये भी पढ़ें: सिसोदिया बोले- 16 फरवरी को 10 बजे शपथ लेंगे केजरीवाल, पूरी दिल्ली को न्योता

टीडीपी से टूटा नाता तो हाथ से निकल गई सत्ता

वहीं, दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में बीजेपी और टीडीपी की गठबंधन सरकार थी, लेकिन 2018 में दोनों का गठबंधन टूट गया. इसके चलते बीजेपी को चंद्रबाबू नायडू की सरकार से अलग होना पड़ा. 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा, अरुणाचल और आंध्र प्रदेश में चुनाव हुए, जिनमें से बीजेपी को महज अरुणाचल में ही जीत मिली बाकी दो राज्यों में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा.

बीजेपी ने गवां दी झारखंड-महाराष्ट्र की सत्ता

साल 2019 के आखिर में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए. इन तीनों राज्यों की सत्ता पर बीजेपी काबिज थी, जिनमें से बीजेपी महज हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकी. इसके अलावा में महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया. झारखंड में बीजेपी को करारी हार का मुंह देखना पड़ा और सत्ता भी गवांनी पड़ी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100