भोपाल: भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में 14 और कोरोना पॉजिटिव के नए कैस मिले है। इन्हें मिलाकर भोपाल में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 113 पहुंच गया है। अधिकतर वे लोग हैं जिनके परिवार के सदस्य पूर्व से ही संक्रमित रहे हैं। प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी और जमात के लोग इनमें शामिल हैं।
शासन और प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। भोपाल शहर में टोटल लाक डाउन सख्ती से लागू किया जा रहा है।