Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में मध्यप्रदेश के 15 मजदूर मालगाड़ी से कट गए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मध्यप्रदेश के 15 मजदूर मालगाड़ी से कट गए

पैदल शहडोल और उमरिया लौट रहे मजदूर थक कर रेल पटरी पर सो गए थे

शवों के साथ पटरी पर बिखरी मिलीं सूखी रोटी और अन्य सामान

भोपाल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार तड़के एक हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे करीब 15 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। ये मजदूर रेल पटरी पर सो रहे थे और ट्रेन उनको रौंदते हुए निकल गई।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मध्यप्रदेश के शहडोल और उमरिया जिले के थे। अधिकारियों के अनुसार जालना की एसआरजी (SRG) कम्पनी में काम करने वाले मजदूर लॉकडाउन के कारण पैदल घर लौट रहे थे। थकान के चलते वे रेल पटरी पर सो गए। तड़के 5.30 बजे औरंगाबाद-जालना रेल पटरी पर बदनपुर-करमाड स्टेशन के बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने पटरी पर सोते लोगों को देखा। उसने ब्रेक भी लगाया, लेकिन ट्रेन ने मजदूरों को चपेट में ले लिया।

पीएम ने जताया शोक,रेलवे ने बिठाई जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और घटना के कारणों की जांच के साथ घायल मजदूरों को उचित इलाज सहित सभी आवश्यक कदम उठाने कहा है।

पटरी पर सूखी रोटी और सामान

घटनास्थल पर रेल पटरी पर मजदूरों के समान के साथ सूखी रोटी बिखरी पड़ी थीं।

शिवराज ने प्लेन से भेजे अफसर, 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की और जांच कराने के निर्देश दिए हैं। शिवराज ने कहा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जाँच और उचित व्यवस्था की माँग की है। उसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पाँच लाख दिए जाएँगे, और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूँ, जो वहाँ पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी से भी लगातार बात कर रहा हूँ और घायल श्रमिकों के उपचार में कोई भी कमी न रहे उसकी व्यवस्था कर रहा हूँ।

घटनास्थल का वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100