इंदौर। इंदौर जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां पर अपने एक पूर्व ट्यूशन टीचर से प्रताड़ित होकर एक युवती ने अपनी जान दे दी। छात्रा की शादी हो चुकी थी, इसके बाद उसकी टीचर से दूरी बढ़ गई थी, लेकिन ट्यूशन टीचर पीछा नहीं छोड़ रहा था। वह उसे ऑनलाइन प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर ईशा जैन (26) ने होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 जून को सुसाइड कर लिया था। दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। डेढ़ महीने चली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप तोमर (42) उसे हर 5-10 मिनट में मैसेज करता था। रिप्लाई करने में थोड़ी भी देरी होती तो एक-एक मिनट का हिसाब पूछता। संदीप ईशा से 16 साल बड़ा है। बताया जा रहा है कि ईशा ट्यूशन जाने के दौरान संदीप के संपर्क में आई थी। शादी के बाद भी संदीप उससे संबंध रखना चाहता था। वे दोनों लाइन डेटिंग एप पर चौटिंग करते थे। पुलिस को इसके स्क्रीनशॉट मिले हैं। ईशा निजी कंपनी में जॉब कर रही थी। बताया जा रहा है कि संदीप की पत्नी और परिवार के लोगों को दोनों के अफेयर के बारे में पता था। पुलिस को लड़की के मोबाइल में कई आपत्तिजनक मैसेज भी मिले है।