भोपाल।भारतीय प्रशासनिक सेवा 2011बैच के 25आईएएस अफसरों की सेवा के 9वर्ष की सेवा पूर्व करने पर 1जनवरी 2020से भाप्रसे का कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है।जाने कौन है इह में शामिल… देखे लिस्ट.
इन अफसरों में
आयुक्त नगर निगम भोपाल बी. विजय दत्ता भी
शामिल हैं। इनके अलावा व्हीएस चौधरी, श्रीमती
रूचिका चौहान, सौरभ कुमार सुमन, श्रीमती नेहा
मारव्या सिंह, डॉ. विजय कुमार जे. , सुश्री अनुग्रह
पी. बी विजय दत्ता, मोहित बुंदस, संजीव श्रीवास्तव, 8
रवीन्द्र कुमार चौधरी , चन्द्रमौलि शुक्ला, संजय
कुमार, मनोज पुष्प, उमाशंकर भार्गव, गौतम सिंह,
श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती उषा परमार, हरिसिंह
मीणा, श्रीमती सरिता बाला ओम प्रजापति,
मुजीबुर्रमान खान, दिनेश जैन, संजय कुमार मिश्रा,
गिरीश मिश्रा, शिवराजसिंह वर्मा और वीरेन्द्र कुमार
शामिल हैं।