कोरोना के लिए छत्तीसगढ़ की फिर बांटा तीन जोन में
रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अनलॉक-1 में भी छत्तीसगढ़ को तीन कलर जोन में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ के ज्यादा कोरोना प्रभावित 26 ब्लॉक को रेड जोन में रखा गया है।
मरीजों की संख्या और पॉजिटिव केस दुगने होने की दर और जांच के आधार पर किए गए इस वर्गीकरण में 38 विकासखण्ड को ऑरेन्ज जोन में रखा गया है।
शेष ब्लॉक ग्रीन जोन में होंगे। एक जून की स्थिति में किए गए इस वर्गीकरण का हर सप्ताह समीक्षा होगी और कोविड संक्रमण की दर को देखते हुए हर सोमवार को कलर जोन में बदलाव किया जाएगा।