ग्वालियर। ग्वालियर में 28 पालतू कबूतरों की हत्या,पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर उतारा मौत के घाट,घटना की वजह बताई जा रही है आपसी रंजिश,कबूतर पालक काजल राय की शिकायत पर केस दर्ज,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई,आरोपी मोहिन खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार,यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत सिंधिया नगर सरकारी मल्टी का मामला।
ग्वालियर में 28 पालतू कबूतरों की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी ने छत के रास्ते घर में पहुंचकर 28 पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी। कबूतरों के चीखने की आवाज सुनकर कबूतर पालक महिला छत पर पहुंची। इस दौरान आरोपी पड़ोसी छत से भागते हुए नजर आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। पशु चिकित्सकों द्वारा कबूतरों का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे दबोच लिया है। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई गई है।यूनिवर्सिटी थाना अंतर्गत सिंधिया नगर मे बनी सरकारी मल्टी के ब्लॉक 8-C में रहने वाली काजल रॉय ने कबूतर पाले हुए हैं।
उनके यहाँ 50 से ज्यादा कबूतर पले हुए है। काजल ने पुलिस को बताया है क़ि रात के समय जब वह सो रही थीं तभी उनको कुछ आहट सी सुनाई दी। कबूतरों के चीखने की आवाज सुनकर काजल छत पर पहुंची तो पड़ोसी मोहिन खान व एक अन्य व्यक्ति उनकी छत से भागते नजर। छत पर जाकर काजल ने देखा तो केज में 28 कबूतर मृत पड़े हुए थे। काजल ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। कबूतर पालक काजल का आरोप है कि पड़ोसी युवक मोहिन खान से उससे छोटी छोटी बातो पर आए दिन विवाद करता है। इसी रंजिश के चलते उसने उनके 28 कबूतरों की जान ले ली। पुलिस ने सभी मृत 28 कबूतरों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उनके शव कबूतर पालक को सौंप दिए। पुलिस ने फरियादी काजल राय की शिकायत पर मोहिन खान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी मोहिन खान को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट- निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर, ग्वालियर