Friday, November 22, 2024
HomeSocial Viralभांजे-भांजियों के 3 लाख ट्वीट से भी नहीं पसीजा मामा का दिल

भांजे-भांजियों के 3 लाख ट्वीट से भी नहीं पसीजा मामा का दिल

चयनित बेरोजगार पटवारी भर्ती वालों ने ट्विटर पर छेड़ी मुहिम

मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच रही बेरोजगारों की आवाज

भोपाल। अजीब स्थिति है कि जो शिवराज मामा अपने भांजे-भांजियों का दर्द नहीं देख सकते उन तक उन्हीं भांजियों और भांजों की पुकार नहीं पहुंच रही है। अपनी जायज मांग के लिए ये युवा अब तक 3 लाख से ज्यादा ट्वीट मामाजी को कर चुके हैं, काम होना तो दूर एक का भी अब तक जवाब नहीं आया।

मामला दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे पटवारी भर्ती में चयनित 1400 उम्मीदवारों का है। पिछली भाजपा सरकार में इनका सिलेक्शन हुआ था, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे। काउंसलिंग में राजस्व विभाग के अफसरों ने ऐसा खेल दिखाया कि ये लोग नौकरी का इंतजार ही करते रह गए।

सत्ता बदली तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सामने भी ये युवा गुहार लगाते रहे। तत्कालीन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी स्वीकार कर चुके हैं कि चार बार यह मामला उनके सामने आया, निर्देश देने के बाद भी अफसरों ने समाधान नहीं किया। राजपूत अब शिवराज सरकार में मंत्री है, लेकिन विभाग बदल गया, सो इस मामले से उनका नाता भी खत्म कर लिया।

बेरोजगार पटवारी का यह मामला अखबारों की सुर्खी बना। न्यूज चैनल्स पर चला, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोरोना लॉकडाउन के बीच इन बेरोजगारों ने ट्विटर पर हैशटैग मुहिम छेड़ कर तीन लाख से ज्यादा ट्वीट किए। लेकिन न तो उनकी खबरें मुख्यमंत्री मामा तक पहुंचीं और न ही ट्वीट। अब वे मुख्यमंत्री के ट्वीट पर भी कमेंट्स कर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी देखें : कोरोना के बीच शिवराज का घर घेरेंगे पटवारी अभ्यर्थी

कोई कर रहा मजदूरी तो कोई दुकान पर काम

पटवारी भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी न मिलने से कई युवाओं की हालत खराब हो गई है। इनमें से कुछ मजदूरी कर रहे हैं। कई युवा दुकान या निजी काम कर गुजारा चला रहे हैं। उनकी मानसिक हालत इतनी खराब हो गई है कि मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी जान गंवाने तक की चेतावनी दे रहे हैं।

यह भी देखें : पटवारी वेटिंग की बढ़ी उम्मीद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100