चयनित बेरोजगार पटवारी भर्ती वालों ने ट्विटर पर छेड़ी मुहिम
मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच रही बेरोजगारों की आवाज
भोपाल। अजीब स्थिति है कि जो शिवराज मामा अपने भांजे-भांजियों का दर्द नहीं देख सकते उन तक उन्हीं भांजियों और भांजों की पुकार नहीं पहुंच रही है। अपनी जायज मांग के लिए ये युवा अब तक 3 लाख से ज्यादा ट्वीट मामाजी को कर चुके हैं, काम होना तो दूर एक का भी अब तक जवाब नहीं आया।
मामला दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे पटवारी भर्ती में चयनित 1400 उम्मीदवारों का है। पिछली भाजपा सरकार में इनका सिलेक्शन हुआ था, शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे। काउंसलिंग में राजस्व विभाग के अफसरों ने ऐसा खेल दिखाया कि ये लोग नौकरी का इंतजार ही करते रह गए।
2 साल पहले पटवारी की परीक्षा पास कर ली आज तक नियुक्ति नही मिली आज कभी मजदूरी कर रहा हु तो कभी दुकानों पर नौकर की तरह काम । पिता जी ने कर्ज लेकर शिक्षित किया परीक्षा भी पास कर ली फिर भी नौकरी न मिली तो क्या फायदा । #पटवारी_भर्ती_पूरी_करो pic.twitter.com/42G57bflFt
— मध्यप्रदेश पटवारी वेटिंग घोटाला-2017 (@83Tax0qjEg8J6RV) May 29, 2020
2 साल से भटक रहे है क्या फायदा ऐसी पढ़ाई का, एग्जाम पास करने के बाद भी नियुक्ति नही मिलती प्रदेश मे बहुत ज्यादा मानसिक स्तिथी ख़राब है प्रदेश के युवाओं की !@Swaraj_Express@ZeeMPCG@BansalNewsbpl@News18MP @News24 @patrika_mp @pravindubey121@PrabhuPateria pic.twitter.com/V9B9C6PI2q
— Gagan Kumar (@GaganKu60957949) May 29, 2020
सत्ता बदली तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सामने भी ये युवा गुहार लगाते रहे। तत्कालीन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी स्वीकार कर चुके हैं कि चार बार यह मामला उनके सामने आया, निर्देश देने के बाद भी अफसरों ने समाधान नहीं किया। राजपूत अब शिवराज सरकार में मंत्री है, लेकिन विभाग बदल गया, सो इस मामले से उनका नाता भी खत्म कर लिया।
#पटवारी_बेरोजगार_राजस्वमंत्री_जिम्मेदार#पटवारी_भर्ती_पूरी_करो
— Gagan Kumar (@GaganKu60957949) May 29, 2020
लगता है नियुक्ति किसी बेरोजगार की बलि लेकर ही मानेगी..3 लाख ट्वीट का एक जबाब नही किसी मंत्री के पास.@Swaraj_Express@ZeeMPCG@BansalNewsbpl@News18MP @News24 @patrika_mp @pravindubey121@PrabhuPateria https://t.co/TPgcV06yoz pic.twitter.com/kB5WVxWJzh
बेरोजगार पटवारी का यह मामला अखबारों की सुर्खी बना। न्यूज चैनल्स पर चला, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कोरोना लॉकडाउन के बीच इन बेरोजगारों ने ट्विटर पर हैशटैग मुहिम छेड़ कर तीन लाख से ज्यादा ट्वीट किए। लेकिन न तो उनकी खबरें मुख्यमंत्री मामा तक पहुंचीं और न ही ट्वीट। अब वे मुख्यमंत्री के ट्वीट पर भी कमेंट्स कर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी देखें : कोरोना के बीच शिवराज का घर घेरेंगे पटवारी अभ्यर्थी
कोई कर रहा मजदूरी तो कोई दुकान पर काम
पटवारी भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी न मिलने से कई युवाओं की हालत खराब हो गई है। इनमें से कुछ मजदूरी कर रहे हैं। कई युवा दुकान या निजी काम कर गुजारा चला रहे हैं। उनकी मानसिक हालत इतनी खराब हो गई है कि मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी जान गंवाने तक की चेतावनी दे रहे हैं।
यह भी देखें : पटवारी वेटिंग की बढ़ी उम्मीद…
2 साल पहले पटवारी की परीक्षा पास कर ली आज तक नियुक्ति नही मिली आज कभी मजदूरी कर रहा हु तो कभी दुकानों पर नौकर की तरह काम । पिता जी ने कर्ज लेकर शिक्षित किया परीक्षा भी पास कर ली फिर भी नौकरी न मिली तो क्या फायदा । #पटवारी_भर्ती_पूरी_करो pic.twitter.com/42G57bflFt
— मध्यप्रदेश पटवारी वेटिंग घोटाला-2017 (@83Tax0qjEg8J6RV) May 29, 2020
देखो इन लाचार और बेबस युवाओं को और इन पर तरस खाओ कुर्सी के देवताओं🙏#पटवारी_भर्ती_पूरी_करो #नियुक्ति_नहीं_तो_वोटिंग_नहीं @ChouhanShivraj @vinay1011 @JM_Scindia @GSRajput_18 @bhargav_gopal @drnarottammisra @BJP4India @BJP4MP @PrabhuPateria @sandeepbhmarkar @gireesh_ji pic.twitter.com/Df3z6inqdU
— System का शिकार (@imwaitinggggg) May 27, 2020
रोज तबादले के पचासों आदेश निकल रहे तो फिर क्या पुरानी भर्ती को पूर्ण करने का आदेश नही निकल सकता??#पटवारी_बेरोजगार_राजस्वमंत्री_जिम्मेदार#पटवारी_भर्ती_पूरी_करो@rajneesh4n @gireesh_ji @PrabhuPateria @hidayatsheikh @LokendraParasar @JpMulchandani @Pankajonmission @brajeshabpnews
— Jitendra Kushwaha (@jitendra8770) May 29, 2020