मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कुआं अचानक धंस जाने से एक महिला और दो पुरुष मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि खुनाझिर खुर्द गांव में एक किसान के कुएं में गहरीकरण का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान कुआं धसने से मलवे में तीन मजदूर दब गए,ये सभी सीहोर निवासी राशिद,बाशीद और शहजादी बताए जा रहे हैं फिलहाल मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है तीनों मजदूरों के चेहरे दिख रहे हैं और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे।
बाइट:-शीलेन्द्र सिंह(कलेक्टर छिन्दवाड़ा)