- दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 31 जनवरी को होंगे रिटायर
- दिल्ली चुनावों के लिए भी नहीं दिया जाएगा पटनायक को सेवा विस्तार
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमूल्य पटनायक रिटायरमेंट की उम्र पर पहुंच गए हैं. इससे पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के कारण उन्हें सेवा का विस्तार मिल सकता है.
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक को दिल्ली पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी 2017 में मिली थी. अमूल्य पटनायक पूर्व सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा जगह चुने गए थे. आलोक वर्मा के जाने के बाद से ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी, तब अमूल्य पटनायक ने पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था.
अमूल्य पटनायक उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कमिश्नर बनने से पहले अमूल्य पटनायक दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) के रूप में काम कर रहे थे. ओडिशा के रहने वाले पटनायक के नाम कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज हैं. वह जॉइंट सीपी ऑपरेशन भी रह चुके हैं.
एक्टिव कॉप रहे हैं अमूल्य पटनायक
अमूल्य पटनायक के संयुक्त सीपी रहते हुए क्राइम इन्वेस्टिगेशन नई ऊंचाइयों पर पहुंची थी. मुंबई ब्लास्ट केस में दो लाख के आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. इसके अलावा किडनैपिंग, लूटपाट, हत्याएं आदि मामलों के खुलासों को लेकर भी उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा था.
राष्ट्रपति पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित
अमूल्य पटनायक दिल्ली में जॉइंट सीपी (क्राइम) के साथ-साथ पुड्डुचेरी में एसएसपी (लॉ एंड आर्डर), एडिशनल डीसीपी सेंटल डिस्ट्रिक्ट्र, डीसीपी साउथ और आईजी (एसपीजी) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं. आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.