कूनो नेशनल पार्क में जन्मे 4 चीते, मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई
भोपाल, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के शेयोपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी सामने आई है।नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार मादा चीता और चारों नन्हे मेहमान फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं। कुनो में अब चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। एक विशेष टीम नए मेहमानों और मादा चीता का खास ख्याल रख रही है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि चार नये शावकों के आगमन से हम सभी मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं।
केंद्रीय मंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी ट्वीट के जरिए शावकों के जन्म को अमृत काल में जीव संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया है।
एक सकारात्मक संदेश
चीता संरक्षण परियोजना में शामिल अधिकारियों के मुताबिक शावकों का जन्म एक सकारात्मक संकेत है कि कूनो नेशनल पार्क में चीते अपने नए वातावरण में अच्छी तरह से ढल रहे हैं।
कब छोड़े गए थे चीते
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिवस के मौके पर श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था, जिनमें पांच नर और तीन मादा चीता शामिल थी।
आपको बता दें कि भारत में प्रोजेक्ट चीता (चीता संरक्षण प्रोजेक्ट) के तहत नामीबिया से चीते लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए हैं।