ग्वालियर। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 लोगों की मौके पर ही हुई मौत,हादसे में 10 हुए घायल…घाटीगांव क्षेत्र के आंतरी- तिलावली तिराहे के पास ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने का हुआ हादसा,घायलों को JAH के ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती..शनिवार देर रात लगभग 11:00 बजे हुआ हादसा, सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान अस्पताल पहुंची, हर संभव मदद और घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश…मृतक और घायल सभी सहारिया आदिवासी समुदाय के, पई खो गांव से जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर से गए थे, लौटते वक्त अचानक भैंस के सामने आने पर हुआ हादसा…